नैनीताल घूमने गए चार दोस्त Google Map की मदद से बाईपास से शहर की ओर लिया कट...हो गई मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:26 AM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब चार दोस्त गूगल मैप की सहायता से अपने घर लौट रहे थे और गलत दिशा में जाने के कारण उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर में कार सवार युवतियों की जान चली गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  

हादसा कैसे हुआ? मिली जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त 31 मार्च को नैनीताल घूमने गए थे और मंगलवार रात करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे। रास्ते में, गूगल मैप की मदद से वे बाईपास से शहर की ओर कट लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान, सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया।

मृतकों और घायलों की पहचान इस दुर्घटना में हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल और उसका दोस्त संजू उर्फ आशु (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, उनकी साथ यात्रा कर रही शिवानी और सिमरन नाम की युवतियां दुर्घटना में तुरंत ही जान गंवा बैठीं।

पुलिस की जांच में क्या सामने आया? एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा मुरादाबाद के मुंडा पांडे क्षेत्र में हुआ। कंटेनर दिल्ली से रामपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार रामपुर से दिल्ली की तरफ बढ़ रही थी। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि कार सवार लोग गूगल मैप के निर्देशों पर चल रहे थे, और बाईपास से कट लेने के दौरान वे गलत दिशा में चले गए, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना के दौरान किन परिस्थितियों में यह गलती हुई। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और पुलिस उन्हें जल्द ही बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएगी।

खतरनाक सड़क हादसों से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी यह हादसा गूगल मैप जैसे डिजिटल टूल्स की लापरवाही से भी जुड़ा हुआ है, जहां कभी-कभी गलत दिशा का पता चलता है। इस घटना ने यह भी साबित किया कि सड़क पर हमेशा सतर्क रहना चाहिए, विशेषकर रात के समय और सड़कों पर बदलाव के समय।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News