Flipkart Sale: सिर्फ कुछ घंटे और...फिर पछताएंगे! Google Pixel 9a और अन्य स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Flipkart की End of Season Sale रविवार, 21 दिसंबर की रात तक ही जारी है और इसमें अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। यह सेल 12 दिसंबर 2025 से चल रही है और स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर शानदार छूट दे रही है।

आइए जानते हैं कुछ हॉट डील्स:


स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर
Samsung Galaxy S24: इसकी रिटेल कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन सेल में सिर्फ 40,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी सीधे 34,000 रुपये की बचत।
iPhone 16: इस सेल में यह 69,000 रुपये में मिल रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं, तो कीमत 57,400 रुपये तक घट सकती है।
Google Pixel 9a: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल पर 44,999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही 10% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Google Pixel 8a: इस स्मार्टफोन की कीमत सेल में 32,999 रुपये है।
OnePlus 15 5G: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए यह फोन 72,970 रुपये में उपलब्ध है, जो लॉन्च कीमत 76,999 रुपये से 5% कम है।


होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट
ZEBRONICS ZEB-PSPK 55 ब्लूटूथ स्पीकर: 50% की छूट के साथ सिर्फ 999 रुपये में उपलब्ध (मूल कीमत 1,999 रुपये)।
Realme TechLife 10 kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन: 50% डिस्काउंट के साथ अब 9,990 रुपये में, पहले 19,990 रुपये।
Foxsky 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV: इस स्मार्ट टीवी पर 67% की भारी छूट, अब 8,499 रुपये में मिल रहा है, मूल कीमत 26,499 रुपये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News