सुबह-सुबह स्कूल बस का भयावह रोड़ एक्सीडेंट, मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी, 25 बच्चे सवार
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार लगभग 25 बच्चे और एक महिला शिक्षक घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई दी। घायलों में से कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना बुधवार को थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुई, जहां बस अनियंत्रित होकर पलटी और सड़क किनारे गिर गई। हादसे के दौरान बस की हालत बेहद खराब हो गई। बस में सवार बच्चे सनशाइन स्कूल के थे। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। गंभीर हालत के कारण कुछ बच्चों को जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस बेहद तेज गति से चल रही थी, जिसके कारण ड्राइवर मोड़ पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। यह भी सूचना मिली है कि बस खाई में गिरने से बच गई, अन्यथा हादसा और भी भयानक हो सकता था। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायल बच्चों व टीचर के परिजनों को सूचित किया गया।
अफजलगढ़ पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही स्कूल प्रशासन और बस संचालक के जिम्मेदारों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की संभावना है। यह हादसा एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा और स्कूल बस सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है।