अब आरएलए करेगा ऑर्गन डोनेशन को प्रमोट

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 06:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : ऑर्गन डोनेशन को प्रमोट करने के लिए रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी(आरएलए)की ओर से लोगों को अवेयर किया जाएगा। आरएलए की ओर से अभी जो लाइसेंस बनाए जा रहे हैं, उसमें ऑर्गन डोनेशन की प्लेज का ऑप्शन दिया होता है, लेकिन बहुत कम लोग इसे चुनते हैं। 

-दरअसल अभी भी लोगों को पता नहीं है कि लाइसेंस के जरिए लोग ऑर्गन डोनेशन की प्लेज ले सकते हैं।
-आरएलए की ओर से अब अवेयरनेस कैंप आॅर्गेनाइज किए जाएंगे जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि वे लाइसेंस का फाॅर्म भरते वक्त ऑर्गन डोनेशन की प्लेज ले सकते हैं।
-ऑर्गन फैलियर के बाद जिंदगी जीने की आस खो चुके मरीजों को अगर किसी ब्रेन डेड पेशेंट के अंग मिल जाएं तो उस मरीज की जिंदगी बच सकती है।
-इसी मकसद से ये फेसिलिटी प्रशासन ने शुरू की थी।
-अगर कोई लाइसेंस बनाने के समय ऑर्गन डोनेशन की प्लेज लेता होता है तो उसके लाइसेंस पर लिखा होगा कि आई एम डोनर।
-ऐसे डोनर अगर कभी सड़क हादसे में ब्रेन डेड होता है तो हादसे के वक्त ही पता चल जाएगा कि ये व्यक्ति ऑर्गन डोनर है।
-इससे दूसरों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News