तेजस्वी ने अंग्रेजी में किया ट्वीट , लोगों ने उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वह अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होनें पद्मावती के समय हुए विवाद पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होनें लिखा था कि संजय लीला भंसाली के साथ भाजपा शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बॉलीवुड को न्योता देता हूं कि वे हमारे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रगतिशील बिहार में आ कर फिल्में बनाएं, हम उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराएंगे।


तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनपर निशाना बनाना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि बिहारियों को सुविधाएं तो मिल नहीं रही और आप बात बॉलीवुड की कर रहे हैं। गौरबतल है कि राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया थी जिसके बाद तेजस्वी ने ट्वीट करके अपनी बात रखी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News