कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए किया बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस्तेमाल: रिजिजू

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर में संरक्षित जमीन में शरणार्थियों को बसाने और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग सरकार पूर्वोत्तर के मूल निवासियों की भाषायी और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने के लिये अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। 

रिजीजू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह दुखद है कि कांग्रेस ने संरक्षित जमीन में शरणार्थियों को बसाकर बहुत बड़ी गलती की और बांग्लादेश से आये अवैध घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाया। हम लोग इसे अब और नहीं होने देंगे। 

केंद्रीय मंत्री अरुणाचल प्रदेश से आते हैं जहां हजारों चकमा शरणार्थियों को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान कथित रूप से बसाया गया था। अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोग बांग्लादेश से आये चकमा शरणार्थियों को राज्य में ‘‘बसाये जाने’’ का विरोध करते रहे हैं। मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों के लिये भी अवैध प्रवास चिंता का बड़ा कारण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News