भारत पर ट्रंप टैरिफ को लेकर जेलेंस्की का कटाक्ष- रूस से सौदा महंगा पड़ेगा, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:10 PM (IST)

Washington: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत का नाम लिए बिना कहा है कि रूस के साथ सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ (शुल्क) लगाना ‘‘सही विचार'' है। जेलेंस्की ने रविवार को एबीसी न्यूज के ‘‘दिस वीक'' कार्यक्रम में प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन देशों पर टैरिफ लगाने का विचार सही है जो रूस के साथ सौदे करना जारी रखे हुए हैं...मुझे लगता है कि यह सही विचार है।'' \
जेलेंस्की से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की तस्वीरें देखकर प्रतिबंध लगाने की उनकी योजना उल्टी पड़ गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूसी कच्चे तेल की भारत द्वारा खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘‘अनुचित और अविवेकपूर्ण'' करार दिया है।
तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन के साथ मोदी की बैठक से दो दिन पहले, जेलेंस्की ने 30 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री को फोन किया था। उन्होंने रूस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि युद्ध की समाप्ति तत्काल युद्धविराम से होनी चाहिए। फोन पर बातचीत के बाद, भारत द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के ‘‘दृढ़ और एक समान रुख'' तथा शीघ्र शांति बहाल करने के प्रयासों के प्रति समर्थन को दोहराया।