हैं तैयार हम: जम्मू के सुचेतगढ़ बार्डर पर भी अब होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 04:24 PM (IST)

जम्मू: सीमा सुरक्षाबल ने जम्मू में बड़ी पहल की है। बीएसएफ जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर के सुचेतगढ़ बार्डर पर जल्द ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित करने की शुरूआत करेगा।
सुचेतगढ़ बार्डर से पाकिस्तान की सियालकोट सीमा लगती है। पंजाब के अटारी बार्डर की तरह की यहां पर रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे जम्मू में पर्यटन उद्योग को काफी बल मिलेगा। सीमांत लोगों में भी इस बात को लेकर खुशी का माहौल है। वहीं अभी तक पाकिस्तान की तरफ से इस बारे में हां का जवाब नहीं मिला है।
आपको बता दें कि आरएसपुरा उत्तर भारत में अपने बासमती चावलों के स्वाद के लिए जाना जाता है।