कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में प्रतिबंध लागू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:27 PM (IST)

श्रीनगर:  एनआईए द्वारा सात हुरिर्यत नेताओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहुत हड़ताल के चलते श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।कश्मीर में हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। श्रीनगर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत  पांच थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं , जिनमें नौहाटा, एम आर गंज, रैनावारी, खानयार और सफाकदल शामिल हैं।


अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अलगाववादियों की हड़ताल से कानून व्यवस्था को कोई नुकसान न हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अलगाववादियों के संयुक्त गुट के नेता सईद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और यासीन मलिक ने रविवार को बंद का आहवान किया था। उन्होंने सात हुरिर्यत नेताओं का एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये जाने का विरोध करते हुए बंद की कॉल दी थी। उन्होंने बंद का आहवान करते हुए लोगों से इसमें सहयोग करने को कहा। घाटी में हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल हा है। श्रीनगर के कुछ हिस्सों में दुकानें खुली देखी गई। वहीं कुछ क्षेत्रों में गाडिय़ों की भी आवाजाही है। सरकारी कार्यालयों में कामकाज चल रहा है जबकि प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News