नेपाल में भारत की मदद से हिरण्यवर्ण महाविहार व दिगी चेन मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 02:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत की मदद से नेपाल के हिरण्यवर्ण महाविहार और दिगी चेन मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हो गया। यह नेपाल के प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है। स्थानीय लोगों द्वारा छेमा पूजा के बाद ललितपुर स्थित इस मंदिर की मुरम्मत का कार्य शुरू हुआ।  हिरण्यवर्ण महाविहार को स्वर्णमंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर पाटन दरबार चौराहे पर स्थित है, जहां बौद्धों के सबसे ज्यादा मंदिर है। यह स्थल यूनेस्को के विश्व धरोहर सूची में शामिल है।


छेमा पूजा के बाद ललितपुर स्थित इस मंदिर का  मुरम्मत कार्य  शुरू किया गया।  पूजा में भारतीय दूतावास भी शामिल हुआ। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, महाविहार मंदिर के जीर्णोद्धार पर करीब 11.35 करोड़ भारतीय रुपया खर्च किया जा रहा है। बता दें कि भूकंप के बाद नेपाल की 28 सांस्कृतिक धरोहर परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार ने करीब 372 करोड़ रुपये की मदद की है। अकेले ललितपुर जिले में ही सात धरोहरों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News