मोदी सरकार द्वारा ‘मनरेगा’ की तारीफ पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 02:26 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आेर से पिछली यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मनरेगा’ की तारीफ करने पर कांग्रेस ने कहा कि ‘‘देर आए दुरूस्त आए ।’’  
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार ‘मनरेगा’ का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि यह पिछले 60 सालों में गरीबी नहीं मिटा पाई कांग्रेस की ‘‘नाकामी का जीता-जागता स्मारक है ।’’  
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘देर आए दुरूस्त आए। यदि कोई कुछ अच्छी बात कहता है तो इसकी तारीफ करने की जरूरत है। यह दिखाता है कि इस अहम कानून से कैसे ग्रामीण गरीबों की जिंदगी में बदालव लाने का काम किया ।’’   
 
कल महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के 10 साल पूरे हो रहे हैं। पहले ‘मनरेगा’ के प्रति आलोचनात्मक रवैया अपनाने वाली मोदी सरकार ने आज इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि एक दशक की इसकी उपलब्धि ‘‘राष्ट्रीय गर्व और उत्सव का विषय है ।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News