गणतंत्र दिवस परेड: फ्लाईपास्ट देख रोमांचित हुए लोग

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर शनिवार को वायुसेना के विमानों की गर्जना शुरू होने के बाद लोगों की निगाहें आसमान पर टिक गई और विमानों के करतब ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
PunjabKesari
देश के 70 वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान फ्लाईपास्ट की शुरुआत चार हेलीकॉप्टरों द्वारा अंग्रेजी वर्णमाला के ‘वाई’ अक्षर का आकार बनाने के साथ हुई। इस दौरान पूरा क्षेत्र तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
PunjabKesari
तीन एएलएच एमके 4 डब्ल्यूएसआई हेलीकॉप्टरों ने आसमान में ‘रुद्र’ और दो आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों ने ‘ध्रुव’ की आकृति बनाई। तीन सी-130जे सुपर हरक्यूलस ने आसमान में हरक्यूलस की आकृति बनाई।
PunjabKesari
इसके अलावा सी-17 ग्लोबमास्टर के साथ वायु सेना के दो सुखोई एसयू-30 एमकेआई ने 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी।पांच जगुआर विमानों ने ऐरो हेड फाफर्मेशन किया। फ्लाई पास्ट, इस परेड का एक अहम हिस्सा होता है जिसका लोग बेसब्री से इतजार करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News