जम्मू- कश्मीर: आतंकियों की खबर देने वाले को सरकारी नौकरी और लाखों के ईनाम की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 05:57 PM (IST)

जम्मू: हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखनेवाले सात ‘वांछित आतंकवादियों’ का पोस्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस ने लगाया है और इनकी जानकारी देने वालों को लाखों रुपए और नौकरी इनाम में देने की घोषणा की गई है। इस पहाड़ी जिले को एक दशक पहले ही आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन पिछले साल नवंबर में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और उनके भाई की हत्या और हाल ही में एक पुलिसकर्मी से बंदूक छीनने की घटना की वजह से यह जगह फिर से आतंक के चपेट में है।

किश्तवाड़ में कई स्थानों पर पुलिस ने यह पोस्टर लगाया है। इस पर लिखा है,‘कोई भी ऐसी जानकारी जो इन आतंकवादियों को जीवित या मृत पकडऩे में मददगार साबित हो-उसे लाखों का इनाम और नौकरी।’ इस पोस्टर में सात वांछित आतंकवादियों--मोहम्मद अमीन उर्फ ‘जहांगीर’, रियाज अहमद उर्फ ‘हजारी’, मुदस्सर हुसैन, जमाल दीन उर्फ ‘अबु बाकर’, तालिब हुसैन, जुनैद अकरम और उसामा बिन जावेद उर्फ ‘ओसामा’ की तस्वीरें हैं। पुलिस ने यह भी कहा है कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।  किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने कहा कि ये आतंकवादी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनमें से छह हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं और एक लश्कर-ए-तैयबा का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News