जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर GST हटाओ तुरंत, ममता बनर्जी की सीतारमण को दो टूक

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की। अपने पत्र में सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना एक जनविरोधी निर्णय है। इसके अलावा, आम आदमी के लिए नई कर संरचना के अंतर्गत धारा 80सी और 80डी के तहत छूट नहीं मिलना भी असुविधाजनक है।''

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से आम आदमी पर वित्तीय बोझ बढ़ता है। यह अतिरिक्त बोझ कई व्यक्तियों को नई पॉलिसी खरीदने या पुराने बीमा कवरेज को जारी रखने से रोक सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जीवन और स्वास्थ्य बीमा समाज में हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध होना चाहिए - किसानों और मजदूरों से लेकर वेतनभोगी वर्ग तक।

यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी का बोझ आम आदमी को अधिक तनाव में डाल देगा। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अधिक लोगों को बीमा कवर के अंतर्गत लाने के लिए इस जीएसटी को माफ किया जाए और आम आदमी की मानसिक शांति और वित्तीय समृद्धि के लिए नई कर व्यवस्था में धारा 80सी और 80डी को शामिल किया जाए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News