पति की एक आदत के कारण अलग हुआ दंपति 16 साल बाद हुआ एक

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2016 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसलने ने 16 साल पहले अलग हो चुके पति-पत्नी को फिर से साथ ला दिया। पति-पत्नी ने रीति-रिवाज के साथ पुनर्विवाह कर लिया है। मामला रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के मोहद्दीगंज का है। मोहद्दीगंज के जयगोविंद सिंह (58) काफी साल पहले शराब के नशे में डूबे रहते थे। शराब पीने की आदत के कारण ही उनका अपनी पत्नी विजयंती के साथ झगड़ा होता था।
 
16 साल पहले एक दिन विजयंती देवी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई और वहीं रहने लगी। बिहार में इस माह शराबबंदी लागू होने से जयगोविंद ने भी शराब पीनी छोड़ दी। जब विजयंती देवी को इस बात का पता चला तो वे काफी खुश हुई। बेटी गुड्डी कहती हैं कि मां और पिता के बीच शराब ही बाधा थी।
 
विजयंती को जयगोविंद की बदली हुई जिंदगी ने काफी आकर्षित किया और उसने जयगोविंद के साथ रहने का फैसला कर लिया। जयगोविंद कहते हैं कि वह जीवनभर शराब नहीं पिएंगे। दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी के इस प्रयास से खुश हैं और बेटी भी बड़े उत्साह से माता-पिता की इस शादी में शामिल हुई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News