रोजगार के मोर्चे पर मोदी सरकार को राहत, चार साल के निचले स्तर पर आई बेरोजगारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 09:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2020- 21 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बावजूद देश में बेरोजगारी की दर 4.2 प्रतिशत रही है जोकि इससे पिछले चार वर्षों में न्यूनतम स्तर है। सरकार के मंगलवार को यहां जारी श्रम बल सर्वेक्षण 2020-21में बताया गया है कि जुलाई 2020 से जून 2021 की अवधि में श्रम बल की भागीदारी बढ़कर 41.6 प्रतिशत हो गई। वर्ष 2019 20 में बेरोजगारी दर 4.8 प्रतिशत और श्रमबल भागीदारी की दर 40.1 प्रतिशत रही थी।

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत और श्रमबल भागीदारी की दर 36.90 प्रतिशत तथा वर्ष 2018-19 में बेरोजगारी दर 5.8 प्रतिशत और श्रम बल भागीदारी सर 37.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि वर्ष 2020- 21 में कोरोना महामारी के कारण काम धंधे बंद रहे तथा अर्थव्यवस्था को एक लंबा लॉकडाउन झेलना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News