लाभ के पद मामले में AAP को राहत, 27 विधायकों के खिलाफ आरोप खारिज

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रोगी कल्याण समिति मामले में आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने पार्टी के सभी 27 विधायकों के खिलाफ लगे लाभ के पद के आरोपों को खारिज कर दिया है। शहर के कई अस्पतालों से जुड़ी रोगी कल्याण समितियों के प्रमुखों के रूप में नियुक्ति के बाद विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगा था। 
PunjabKesari
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की राय के आधार पर याचिका खारिज करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। चुनाव आयोग ने याचिका को विचार योग्य नहीं पाया था। इस तरह की याचिकाएं राष्ट्रपति के पास भेजी जाती हैं, जो वे चुनाव आयोग के पास भेज देते हैं। इसके बाद आयोग अपनी राय देता है, जिसके आधार पर राष्ट्रपति आदेश जारी करते हैं। 

PunjabKesari
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 26 अप्रैल को जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक, रोगी कल्याण समितियां परामर्श देने का काम करती हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं, रणनीतियां बनाने आदि में मदद मिलती है। इसमें कहा गया कि हर ‘एसेंबली रोगी कल्याण समिति’ को अनुदान के तौर पर सालाना तीन लाख रुपए मुहैया कराए जाएंगे।          

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News