महंगाई से मिलेगी राहत, देश में फसलों की बंपर बुआई

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 06:49 PM (IST)

जैतो( रघुनंदन पाराशर): कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 15 जुलाई 2024 तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।(क्षेत्रफल: लाख हैक्टेयर में) है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय जारी आंकड़ों कि अनुसार  वर्तमान वर्ष  2024 चावल 115.64 लाख हैक्टेयर (गत सात 95.78 लाख हैक्टेयर ), दाल62.32(49.50)' अरहर 28.14 ,(9.66), उड़द दाल 13.90 (12.75), मूंगदाल 15.79(19.57), कुल्थी0.12 (0.12), अन्य दालें 4.37(7.40) श्रीअन्न सह मोटे अनाज 97.64 (104.99 ), ज्वार 7.39 (8.64) बाजरा 28.32 (50.09),  रागी 1.20 (1.17)। छोटा बाजरा 1.87 (1.27),  मक्का 58.86 (43.84), तिलहन140.43 (115.08), मूंगफली 28.20 (28.27),सोयाबीन 108.10 (82.44),सूरजमुखी0.51(0.34),तिल 3.21 (3.59),रामतिल 0.26 (0.02),अरंड़ी0.16 (0.39),अन्य तिलहन0.05 (0.04),गन्ना 57.68 (56.86), जूट एवं रेशे वाली(मेस्टा) फसलें 5.63( 6.02), भारत में कुल 575.13 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई है जबकि पिछले 521.25 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। महंगाई से मिलेगी राहत देश में फसलों की बंपर बुआई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News