दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 12651 केस, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के 12,651 मामले सामने आए हैं। जो हाल के दिनों में आए सबसे कम दैनिक केस हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिवी रेट भी 20 प्रतिशत के नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान पॉजिटिवी रेट 19.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

हालांकि, दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 319 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में यह वायरस कुल 19663 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय दर से ऊपर है। अबतक राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 13.36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 12.31 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना वायरस के 85258 एक्टिव केस हैं।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर टीकाकरण भी चालू है लेकिन हाल के दिनों में यह कुछ सुस्त हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सिर्फ 1764 लोगों को ही वैक्सीन मिल सकी है, हालांकि रविवार होने की वजह से अधिकतर सरकारी सेंटर बंद थे जिस वजह से टीकाकरण रविवार के दिन कम हुआ है। दिल्ली में अबतक 3877400 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है, जिसमें 3016157 को पहली डोज और 861243 को दोनों डोज मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News