स्पाइसजेट के फंसे विमान को निकालने का काम जारी, कल तक हटाए जाने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 11:40 PM (IST)

मुंबईः मुंबई हवाईअड्डे के प्राधिकारियों को स्पाइस जेट के फंसे बोइंग-777 विमान को खींच कर शुक्रवार तक हैंगर में पहुंचाए जाने की उम्मीद है। स्पाइस जेट का यह विमान सोमवार रात को बारिश के कारण हवाईअड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर पास में ही घास वाले इलाके में फंस गया था।
PunjabKesari
इस विमान ने मुख्य हवाई पट्टी को बाधित कर रखा है जिसकी वजह से दूसरी हवाई पट्टी से परिचालन करना पड़ रहा है। एयर इंडिया के इंजीनियरों के एक दल ने बुधवार को इस विमान को मुख्य हवाईपट्टी से तो हटा दिया लेकिन यह अभी भी घास में फंसा हुआ है।

सूत्रों ने जानकारी दी कि मुख्य हवाई पट्टी से परिचालन बृहस्पतिवार को भी बाधित रहा। हालांकि इस विमान को शुक्रवार तक खींच कर (टो करके) हैंगर में पहुंचाए जाने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News