Delhi New CM: सीएम पद की रेस में इस महिला नेत्री का नाम सबसे आगे, RSS की रहीं है सक्रिय सदस्य

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में अब सबसे बड़ी चर्चा मुख्यमंत्री के पद को लेकर हो रही है। कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। मुख्यमंत्री बनने के लिए जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें रेखा गुप्ता का नाम प्रमुख है। इसके अलावा, जिन नेताओं के नाम चर्चा में हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, बीजेपी के पंजाबी चेहरे आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय भी शामिल हैं।

बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए वरिष्ठ नेताओं रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को जिम्मेदारी दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है और पार्टी का 27 साल का वनवास समाप्त हुआ है। 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें, आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।
PunjabKesari
कौन हैं रेखा गुप्ता ?
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं और उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। रेखा गुप्ता बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जरिए छात्र राजनीति में कदम रखा। वह 1994-95 में दौलत राम कॉलेज में सचिव और 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की सचिव रही थीं।

बीजेपी में रेखा गुप्ता की भूमिका
रेखा गुप्ता ने बीजेपी में विभिन्न पदों पर काम किया है। 2003-2004 में वह बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की सचिव रही थीं और 2004-2006 में राष्ट्रीय सचिव भी बनीं। इसके बाद, अप्रैल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से बीजेपी के टिकट पर पार्षद बनीं। 2007-2009 तक उन्होंने महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की अध्यक्षता की। रेखा गुप्ता को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से हार मिली थी, लेकिन इस बार उन्होंने भारी अंतर से जीत दर्ज की है।
PunjabKesari
हरियाणा में हुआ जन्म
रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले में हुआ था। उनके दादा मनिराम और अन्य परिवारवाले जींद के जुलाना इलाके में रहते हैं। उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हुआ था क्योंकि उनके पिता की नौकरी दिल्ली में लगी थी। रेखा गुप्ता की शिक्षा दिल्ली में ही हुई है। 1998 में उनकी शादी मनीष गुप्ता से हुई थी, जो स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं। रेखा गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा लोगों से जुड़कर कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया है।

मुख्यमंत्री के पद के लिए उनकी उम्मीदवारी
दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने के लिए रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में है और उनकी कड़ी मेहनत और बीजेपी में दी गई जिम्मेदारियों के कारण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News