''मुझे भी मिला था अजित धड़े में शामिल होने का ऑफर, पर मैं शरद पवार का वफादार हूं''...एकनाथ खडसे का दावा

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडसे ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक करीबी ने उनसे उनके धड़े में शामिल होने को कहा, लेकिन खडसे ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। खडसे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे अजित पवार की ओर से राकांपा नेता एवं विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने फोन किया और उनके धड़े में शामिल होने को कहा। मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि मैं शरद पवार का वफादार हूं। मैं उनका साथ नहीं छोड़ूंगा।'' पूर्व मंत्री खडसे ने 40 साल तक भाजपा के साथ रहने के बाद 2020 में पार्टी छोड़ दी थी।

 

राकांपा में शामिल होने के बाद वह महाराष्ट्र विधान परिषद में निर्वाचित हुए। जलगांव जिले से खडसे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने इस मामले पर कहा, ‘‘मुझे यह पता चला कि खडसे अजित पवार धड़े में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरी उन्हें सलाह है कि वह शरद पवार को नहीं छोड़ें। उन्हें वरिष्ठ पवार (शरद पवार) के साथ ही रहना चाहिए।'' अजित पवार और आठ अन्य विधायक इस साल जुलाई में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। राकांपा के दोनों धड़ों का कहना है कि उनकी पार्टी टूटी नहीं है और वे ही असल राकांपा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News