13,000 करोड़ रुपये के कोकीन कार्टेल के सरगना ऋषभ बैसोआ के खिलाफ रेड नोटिस जारी, दुनिया भर में तलाश तेज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा झटका देते हुए, इंटरपोल ने एक फरार आरोपी ऋषभ बैसोआ के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है। ऋषभ बैसोआ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जब्त किए गए 13,000 करोड़ रुपये के कोकीन कार्टेल से जुड़ा है। इस नोटिस के बाद, दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

कथित तौर पर मध्य पूर्व में छिपे ऋषभ को अदालत पहले ही भगोड़ा (घोषित अपराधी) घोषित कर चुकी है। वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के कथित सरगना वीरेंद्र सिंह बैसोआ उर्फ ​​वीरू का बेटा है। आरोप है कि ऋषभ कार्टेल की गतिविधियों में सीधे तौर पर योगदान दे रहा था, ड्रग्स के परिवहन और छिपाने की व्यवस्था कर रहा था।

जांच के दौरान पता चला कि ड्रग्स की यह खेप दक्षिण अमेरिका से दुबई के रास्ते दिल्ली लाई गई थी। कार्टेल के सदस्यों ने देश भर में ड्रग्स वितरित करने के लिए दवा और मोबाइल कंपनियों का इस्तेमाल किया। इनमें दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद और गोवा में आयोजित कॉन्सर्ट और रेव पार्टियाँ शामिल थीं। यह गिरोह कथित तौर पर पाकिस्तान और दुबई से चलाया जा रहा था।

स्पेशल सेल ने अदालत से ऋषभ पर उसकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाने का भी अनुरोध किया है। रेड नोटिस, हालाँकि अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट नहीं है, लेकिन दुनिया भर की एजेंसियों से किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे हिरासत में लेने का अनुरोध होता है, जिससे उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और संपत्ति ज़ब्त की जा सकती है। ऋषभ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और वह गिरफ्तारी से बच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News