CSIR में निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका; जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CSIR (Indian Institute of Toxicology Research) ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Posts
सीएसआईआर IITR में कुल 10 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें विभिन्न विभागों के लिए रिक्तियां हैं। इस भर्ती में 3 श्रेणियों में पद दिए गए हैं:-
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) जनरल – 06 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) फाइनेंस एंड अकाउंट्स – 02 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) स्टोर एंड परचेज – 02 पद

Eligibility
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए।

Age Limit
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

Salary
चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 35,600 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

Application Fee
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Selection Process
इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 पेपरों में होगी:-
पेपर-1: इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पेपर-2: इसमें जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज से 50-50 सवाल होंगे। इस पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी।

Important Dates
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मार्च 2025

कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर IITR की आधिकारिक वेबसाइट csiriitrprograms.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News