मप्र में 230 विधानसभा सीटों पर हुई रिकार्ड वोटिंग, 77.15 के पार पहुंचा मतदान प्रतिशत
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 77.15 फीसदी मतदान हुआ, जो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.52 फीसदी अधिक है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था।
शनिवार रात ईसीआई द्वारा जारी अनंतिम आकंड़ों के अनुसार राज्य में 77.15 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव में 78.21 फीसदी पुरुष मतदाताओं तथा 76.03 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। आंकड़ों के मुताबिक, रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 90.10 फीसदी मतदान हुआ, जबकि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में अलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.37 फीसदी मतदान हुआ। पिछले कुछ चुनावों में राज्य में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।
2003 में यह आंकड़ा 67.25 फीसदी, 2008 में 69.78 फीसदी, 2013 में 72.13 फीसदी तथा 2018 में 75.63 फीसदी था। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 41.02 फीसदी, कांग्रेस को 40.89 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य पार्टियों को 10.83 फीसदी वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये थे। विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश