देहरादून पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायक, 3 निर्दलीय MLA भी साथ

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते दिनों हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से ही कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिमाचल में जिन विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है वे देहरादून पहुंच गये हैं।

इसी के साथ इन विधायकों के साथ-साथ 3 निर्दलीय भी है। कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल के ये बागी विधायक जौलीग्रांट से ताज होटल के लिए रवाना हो गए हैं। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में वोट किया था। इन विधायकों में धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News