POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर, कीमत हुई 14 हजार से भी कम

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 11:00 AM (IST)

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल चल रही है, जो 5 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। POCO का एक पॉपुलर 5G स्मार्टफोन इस सेल में काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम POCO M7 Pro 5G की बात कर रहे हैं, जिसे ग्राहक सिर्फ 14 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस डील के बारे में...

कीमत और ऑफर

PunjabKesari

POCO M7 Pro 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। लेकिन सेल में यह फोन 14,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा अगर ग्राहक किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो उन्हें 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह फोन की प्रभावी कीमत 13,999 रुपए हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक 13,850 रुपए तक की और छूट पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए पुराने फोन की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। फोन का एक और वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे बैंक ऑफर के साथ 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।  फोन तीन कलर ऑप्शन- लैवेंडर, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट में उपलब्ध है।


स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले: POCO M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100nits तक की पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 14-बेस्ड HyperOS पर चलता है।

कैमरा: इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony LYT-600 सेंसर) और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP  कैमरा दिया गया है। 

बैटरी: POCO M7 Pro 5G में 5,110mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

कनेक्टिविटी: इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News