आज भारत के दौरे पर रहेंगे भूटान नरेश, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:56 AM (IST)

नई दिल्लीः भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक बृहस्पतिवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाना है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके साथ उनकी पत्नी जेटसन पेमा वांगचुक और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी यात्रा पर आएंगे। इसने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान, भूटान नरेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।'' 

भारत और भूटान के बीच मित्रता, सहयोग और विश्वास पर आधारित मजबूत संबंध हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों की समीक्षा करने तथा विविध क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News