PM मोदी आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन...संविधान दिवस पदयात्रा के चलते यातायात रहेगा प्रभावित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 04:15 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे।
उधर, दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर को संविधान दिवस पदयात्रा के संबंध में एक परामर्श जारी कर जनता को इंडिया गेट के निकट यातायात प्रतिबंधों के बारे में सूचित किया है। परामर्श के अनुसार, युवा मामलों का विभाग अपने स्वायत्त संगठन ‘मेरा युवा भारत' के माध्यम से भारतीय संविधान को अंगीकृत किये जाने के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रव्यापी संविधान दिवस पदयात्रा का आयोजन कर रहा है। पदयात्रा को युवा मामले एवं खेल मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मणिपुर के इंफाल-जिरीबाम में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार ने फैसला किया रद्द
मणिपुर सरकार ने इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में स्कूल और कॉलेज सोमवार से खोलने का अपना फैसला रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में ताजा हिंसा के मद्देनजर जारी निषेधाज्ञा के कारण इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में स्कूल और कॉलेज लगभग एक सप्ताह से बंद हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी महिला हिंसा उन्मूलन के लिए मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय ‘‘अब कोई बहाना नहीं'' अभियान की शुरुआत करेंगी।
कांग्रेस ने की अडानी मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग
कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के साथ ही मणिपुर में हिंसा, उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या, रेल दुर्घटना आदि मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है।
आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सत्र लिए हुई नीलामी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रूपए की सबसे बड़ी बोली लगा कर खरीदा। वहीं दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में बिके। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल है। इसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
डूसू चुनाव : कुछ कॉलेजों में एबीवीपी, तो कुछ में एनएसयूआई का दबदबा
दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किये गये, जिसमें कुछ कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कुछ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने बढ़त बरकरार रखी है। परिणामों के अनुसार, एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में जीत दर्ज की, जबकि एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया। इसके अनुसार, शेष कॉलेज में दोनों छात्र संगठनों के उम्मीदवार विभिन्न पदों पर विजयी हुए।