इंजीनियर रशीद की जमानत अर्जी पर आज आ सकता है फैसला...मणिपुर के 5 जिलों के कर्फ्यू में दी जाएगी ढील, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:27 AM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली की एक अदालत इस बारे में बृहस्पतिवार को फैसला कर सकती है कि जम्मू कश्मीर के लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद के खिलाफ कथित आतंकवाद वित्तपोषण के मामले को अब विशेष एमपी/एमएलए अदालत में स्थानांतरित करना चाहिए या नहीं क्योंकि वह अब सांसद हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने रशीद की नियमित जमानत अर्जी पर आदेश आज सुनाने का फैसला किया।
उधर, मणिपुर में इंफाल घाटी के पांच जिलों में लागू निषेधाज्ञा में बृहस्पतिवार को कुछ घंटों के लिए ढील दी जाएगी, ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें। इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों के प्रशासन की ओर से जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं में यह जानकारी दी गई। इनके मुताबिक इंफाल ईस्ट और काकचिंग जिला में निषेधाज्ञा में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि इंफाल वेस्ट, थौबल और बिष्णुपुर में सुबह पांच बजे से 10 बजे तक ढील दी जाएगी।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में रेस्क्यू किए गए और 3 बच्चों की मौत, अब तक 15 की गई जान
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक तीन और बच्चों की मौत हो गई है। अब मृतक बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी नेपाल की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना
सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार को नेपाल की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा एवं रणनीतिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल 1950 में शुरू हुई एक पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को जनरल द्विवेदी को ‘‘नेपाल सेना के जनरल'' की मानद रैंक से सम्मानित करेंगे। यह परंपरा दोनों सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है।
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, इस दिन से शुरु होंगे एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने की बुधवार को घोषणा की। देर शाम जारी अधिसूचना में बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल को संपन्न होंगी।
डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया
डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया।