शाह करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘फिला विस्टा'''' का उद्घाटन...दिल्ली में आज से 10वीं-12वीं की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगीं, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘फिला विस्टा-2024'' का उद्घाटन मंगलवार को करेंगे। गुजरात के गांधीनगर डाक मंडल द्वारा जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 

उधर,राष्ट्रीय राजधानी में लगातार छठे दिन प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर'' बने रहने के बीच दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि मंगलवार से 10वीं और 12वीं के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
 

'छोटा पोपट, कांग्रेस को करेगा चौपट', राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा कटाक्ष किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन्हें (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को) ‘छोटा पोपट' करार दिया। भाजपा ने दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाने के लिए उन्हें ‘छोटा पोपट' नाम से पुकारा था। 

Delhi में प्रदूषण से लोग परेशान, लगातार बढ़ रही Mask और Air Purifiers की बिक्री
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। शहर के व्यापारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 तक पहुंच गया - जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है। 

SC ने सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु पर जांच से किया इनकार, कहा- सरकार चलाना कोर्ट का काम नहीं
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कोर्ट हर मामले की विशेषज्ञ नहीं है और सरकार चलाना कोर्ट का काम नहीं है।

दिल्ली में स्कूलों के बाद अब डीयू के कॉलेज भी बंद, बढ़ते प्रदूषण के बीच ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 को पार कर चुका है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। अदालत ने दिल्ली के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया। स्कूलों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News