अमित शाह जम्मू के पलौरा में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित...गोरखपुर जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 05:31 AM (IST)
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन अमित शाह शनिवार की सुबह 11 बजे जम्मू के पलौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शनिवार को वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बीजेपी नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
उधर, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह एक नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ स्वयं 1962 से 1967 तक चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के छात्र थे।
रांची में आज BJP की बड़ी बैठक, हिमंत बिस्वा सरमा करेंगे शिरकत
राजधानी रांची में आज बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा बैठक में शिरकत करेंगे। इसमें प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
अजमेर में बारिश के कारण आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
राजस्थान में अजमेर जिले में बाढ़ एवं अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए विद्यालयों में सात सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। अजमेर के कार्यवाहक जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बताया कि मौसम विभाग द्वारा अजमेर जिले के लिए अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना की चेतावनी जारी की गई है।
'बम और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते', भारत-पाक वार्ता को लेकर Amit Shah का दो टूक जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद समाप्त होने तक पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘बातचीत और बम एक साथ नहीं चल सकते।'' शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करते हुए ये टिप्पणियां कीं।
हाथरस में बड़ा हादसा, पिकअप और रोडवेज बस में टक्कर, 15 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट हमला, बुजुर्ग शख्स की मौत, पांच अन्य घायल
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के रिहाइशी इलाके मोइरांग में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध उग्रवादियों के बम हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास के परिसर में यह रॉकेट गिरा। शुक्रवार को जिले में दागा गया यह दूसरा रॉकेट है।