बंगाल में आज प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे...राहुल गांधी महाराष्ट्र के नेताओं से करेंगे मुलाकात, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 05:17 AM (IST)
नेशनल डेस्कः देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों के संघों का प्रतिनधित्व कर रहे ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन' (एफएआईएमए) ने पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सोमवार से अस्पतालों में गैर-आकस्मिक सेवाएं राष्ट्रव्यापी स्तर पर बंद रखने का रविवार को आह्वान किया। यह निर्णय शनिवार को एसोसिएशन की बैठक में लिया गया।
उधर, कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी के रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहीं तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुंबई के कई हिस्सों में आज हो सकती है बारिश
मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सीट बंटवारे को लेकर आज कर सकते हैं बड़ा फैसला
झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सीट बंटवारे को लेकर 14 अक्टूबर को जेएमएम के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वो कांग्रेस-आरजेडी और माले के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और उनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे।
तमिलनाडु में दो दिनों में शुरू होगा पूर्वोत्तर मानसून, भारी बारिश के आसार अनुमान
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को अगले दो दिनों में तमिलनाडु सहित दक्षिण पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में मॉनसून वर्षा गतिविधि शुरू होने के आसार के चलते चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए 16 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इस बार दशहरा के अगले दिन भी दिल्ली की हवा साफ रही: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों और जनता के सहयोग से दिल्ली में इस बार दशहरा के अगले दिन भी हवा साफ रही है। राय ने कहा कि पूरे उत्तर भारत और खास तौर से दिल्ली में सर्दियों का मौसम प्रदूषण लेकर आता है लेकिन आज हम लोग दशहरा के अगले दिन दिल्ली की साफ हवा के बीच सांस ले रहे हैं।
Star Health insurance के 3 करोड़ कस्टमर्स का डाटा लीक
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साइबर अटैक और हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल, स्टार हेल्थ के 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स की डिटेल्स चोरी हो गई है। कंपनी ने खुलासा किया कि एक बड़े साइबर अटैक में कस्टमर्स का डेटा लीक होने के बाद उसे 68,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) की फिरौती की धमकी दी गई।
दिवाली से पहले घर जाने वालों के लिए आई Good News, इतना सस्ता हो गया हवाई किराया
दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है। हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है। यानी कि पिछले साल की तुलना में यात्री इस साल सस्ते में हवाई सफर कर रहे हैं।
weather change: पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक, भारी बारिश की चेतावनी
मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है, और देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। कई राज्यों में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 14 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है, जिसमें हल्के बादल छा सकते हैं और ठंड की शुरुआत होगी।