उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड के राज्यपाल से मुलाकात की
punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नैनीताल स्थित राजभवन के सुंदर एवं प्राकृतिक वातावरण में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ चाय का आनंद लिया तथा कई मुद्दों पर चर्चा की।
Had the pleasure of enjoying tea with the Hon'ble Governor of Uttarakhand, Lt. Gen. Gurmit Singh (Retd.) Ji amidst the pristine environment of Raj Bhavan Nainital today. @LtGenGurmit pic.twitter.com/BS6DuUykHm
— Vice-President of India (@VPIndia) June 25, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल की सादगी, दूरदर्शी सोच एवं सैन्य अनुभव ने विशेष छाप छोड़ी। राजभवन की प्राकृतिक सुंदरता ने इस चर्चा को और भी गरिमामय बना दिया। यह मुलाकात सम्मान, आदर एवं राष्ट्र सेवा की भावना से परिपूर्ण थी, जिसने एक यादगार अनुभव का रूप ले लिया।