उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड के राज्यपाल से मुलाकात की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नैनीताल स्थित राजभवन के सुंदर एवं प्राकृतिक वातावरण में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ चाय का आनंद लिया तथा कई मुद्दों पर चर्चा की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल की सादगी, दूरदर्शी सोच एवं सैन्य अनुभव ने विशेष छाप छोड़ी। राजभवन की प्राकृतिक सुंदरता ने इस चर्चा को और भी गरिमामय बना दिया। यह मुलाकात सम्मान, आदर एवं राष्ट्र सेवा की भावना से परिपूर्ण थी, जिसने एक यादगार अनुभव का रूप ले लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News