RBI ने भर्ती से जुड़ी फर्जी जानकारियों के प्रति लोगों को चेताया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 10:39 PM (IST)

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आरबीआई की वेबसाइट के अलावा अन्य स्त्रोतों से प्राप्त भर्ती से जुड़ी सूचनाओं को लेकर चेतावनी दी है। बैक ने कहा कि कुछ शरारती तत्व केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करके फर्जी ई - मेल भेज रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में स्पष्ट किया कि सभी भर्ती संबंधी सूचनाएं , जैसे विज्ञापन , आवेदन जमा करने की प्रक्रिया , परीक्षा का कार्यक्रम , परीक्षा केंद्रों की सूची , प्रवेश पत्र , परिणाम इत्यादि केवल आरबीआई की वेबसाइट‘ डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरबीआई डॉट इन‘ के माध्यम से प्रसारित की जाती है। बैंक ने कहा कि आरबीआई में भर्ती से जुड़ी जानकारियों के मामले में किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारियों को लेकर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News