नोटबंदी पर नेपाल को झटका, RBI ने 500-1000 के पुराने नोट बदलने से किया इनकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद जहां भारत की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं इसकी जद में पड़ोसी देश भी आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेपाल में रहे 1000 और 500 के पुराने नोट बदलने से साफ इनकार कर दिया है। नेपाल राष्ट्र बैंक को आरबीआई ने अपने जबाबी पत्र में साफ लिखा है कि उसके पास नेपाल के बैंक में रहे 500 और 1000 के नोट बदलने का कोई अधिकार नहीं है। नेपाल राष्ट्र बैंक के मुताबिक नेपाल की बैंकों में 500 और 1000 के कुल 3.5 करोड़ नोट हैं जबकि नेपाल के बाजारों में 10 हजार करोड़ रुपए के 500 और 1000 के नोट हैं। आरबीआई ने सवाल खड़ा किया है कि जब आरबीआई से नेपाल के बैंक को 3.5 करोड़ दिए गए थे तो नेपाली बाजार में 10 अरब रुपए कहां से आ गया?

वित्त मंत्रालय से अनुरोध
नेपाल राष्ट्र बैंक के सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने नेपाल के अनुरोध को वित्त मंत्रालय में भेज दिया है। हालांकि, यह मामला दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्तरीय बातचीत के बाद ही हल होने का अनुमान है। गौरतलब है कि भारत में बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगने के साथ ही नेपाल के बैंकों में भी 500 और 1000 के नोट के कारोबार को तत्काल बन्द कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News