RBI New Rule: अब RBI लॉक कर सकता है आपका स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस! जल्द ही लागू हो सकता है नया रुल
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: RBI ने छोटे पर्सनल लोन में बढ़ते डिफॉल्ट्स को रोकने के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसके तहत अगर ग्राहक समय पर EMI का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके लोन पर खरीदे गए स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिमोटली लॉक किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह-
क्यों उठाया यह कदम
RBI के मुताबिक पिछले कुछ सालों में ₹1 लाख तक के छोटे पर्सनल लोन में जबरदस्त वृद्धि हुई है। खासकर उन ग्राहकों में जो पहले औपचारिक क्रेडिट सिस्टम से बाहर थे, डिफॉल्ट दर अधिक रही है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने वाले उपभोक्ताओं में एनपीए तेजी से बढ़ रहे हैं। बैंक और NBFC का मानना है कि उपकरण लॉक करने का विकल्प वसूली प्रक्रिया को आसान बनाएगा।
प्रस्ताव में क्या है खास
RBI के प्रस्ताव के तहत डिवाइस लॉकिंग की शुरुआत स्मार्टफोन से होगी। लॉकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए ग्राहक से पूर्व सहमति ली जाएगी। लॉक होने की स्थिति में केवल इमरजेंसी कॉल्स ही काम करेंगे। EMI भरते ही डिवाइस तुरंत अनलॉक हो जाएगा। इसके अलावा, ग्राहकों को डिवाइस लॉक करने से पहले रिमाइंडर नोटिस भी भेजा जाएगा।
कौन होगा प्रभावित-
यह नियम मुख्य रूप से उन ग्राहकों पर लागू होगा जिन्होंने ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन लेकर स्मार्टफोन या घरेलू सामान खरीदा है। इसमें युवा, छात्र, ग्रामीण और शहरी निम्न-आय वर्ग के ग्राहक शामिल हैं। EMI चूकने पर डिवाइस लॉकिंग का असर तुरंत दिखाई देगा।
कब होगा लागू ये नियम-
RBI ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्ताव अभी चर्चा और समीक्षा के चरण में है। अंतिम फैसले से पहले बैंकों, NBFC और अन्य स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशानिर्देश बनाए जाएंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह नियम लागू हुआ, तो यह छोटे लोन में वसूली प्रक्रिया को मजबूत करेगा, लेकिन ग्राहकों को समय पर EMI भुगतान की गंभीरता का एहसास कराना आवश्यक होगा।