खुशखबरी! अगस्त में RBI कर सकता है रेपो रेट में कटौती, आम आदमी को मिलेगा बड़ा फायदा
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही रेपो रेट में कटौती कर सकता है, जिसका सीधा फायदा आम ग्राहकों को होगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, RBI अपनी आगामी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती कर सकता है। यह बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होने वाली है।
रेपो रेट में कटौती क्यों है जरूरी?
फरवरी 2025 से अब तक RBI रेपो रेट में 1% की कटौती कर चुका है, जिससे बैंक लोन सस्ते हुए हैं और ग्राहकों को फायदा मिला है। SBI की रिपोर्ट कहती है कि त्योहारों का सीज़न शुरू होने से पहले अगर RBI रेपो रेट में और कटौती करता है, तो इससे कर्ज की मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
त्योहारी सीज़न में लोन: रिपोर्ट में एक उदाहरण देते हुए बताया गया है कि अगस्त 2017 में जब रेपो रेट में 25 bps की कटौती हुई थी, तो दिवाली तक ₹1,956 अरब का अतिरिक्त कर्ज बढ़ा था, जिसमें से 30% पर्सनल लोन थे। दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में उपभोक्ता खर्च बढ़ जाता है, और सस्ती ब्याज दरें इस मांग को और बढ़ाती हैं।
महंगाई काबू में, GDP में होगी ग्रोथ
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कई महीनों से महंगाई दर RBI के तय दायरे में है। ऐसे में अगर RBI अपनी सख्त मौद्रिक नीति को जारी रखता है, तो इससे उत्पादन को नुकसान हो सकता है, जिसकी भरपाई मुश्किल होगी। मौद्रिक नीति का असर देर से होता है, इसलिए अगर RBI अभी रेट कट नहीं करता तो यह अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर RBI रेट कट को टालता है, तो उत्पादन में नुकसान और निवेश के कमजोर माहौल के रूप में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।