RBI ने बढ़ाई UPI की लेनदेन सीमा, बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे ज्यादा पेमेंट
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 04:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई (Unified Payments Interface) के लेनदेन की सीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। इस बदलाव के तहत अब यूजर्स बिना इंटरनेट या फीचर फोन के जरिए यूपीआई से ज्यादा पैसों का भुगतान कर सकेंगे।
RBI ने UPI लाइट वॉलेट की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है। अब यूजर्स को प्रति लेनदेन 1000 रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, जो पहले 500 रुपये हुआ करती थी। इसके अलावा UPI लाइट वॉलेट के तहत एक दिन में 5000 रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा, जो पहले 2000 रुपए था।
UPI Lite क्या है?
UPI Lite खास तौर पर छोटे भुगतान के लिए पेश किया गया है। इस सुविधा से यूजर्स बिना इंटरनेट या नेटवर्क के लेनदेन कर सकते हैं। मतलब, अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी यूजर्स आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI लाइट में लेनदेन करते वक्त UPI पिन की भी जरूरत नहीं होती है, जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है।
किसे मिलेगा फायदा?
UPI Lite उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो छोटे-मोटे लेनदेन करते हैं और बार-बार इंटरनेट या UPI पिन के बिना ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहते हैं। खासकर वे लोग जो इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी वाले इलाकों में रहते हैं। उनके लिए यह सुविधा उपयोगी साबित होगी।
UPI ट्रांजैक्शन में कमी
हालांकि, नवंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार UPI ट्रांजैक्शन में कुछ कमी आई है। अक्टूबर में 16.58 अरब लेनदेन हुए थे, जो नवंबर में घटकर 15.48 अरब रह गए। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि लेनदेन की सीमा बढ़ने से इस कमी को दूर किया जा सकेगा और UPI ट्रांजैक्शन में सुधार हो सकता है।