RBI ने 2000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा Update, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं। बता दें कि आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

वहीं अब आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था। बयान में कहा गया कि इस प्रकार 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।

इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। यह सुविधा अब भी आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

आरबीआई के रीजनल ऑफिस का ये है डिटेल

चलन से हटाए गए 2,000 रुपए के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से भी रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिसों में उपलब्ध है। फिर भी 9 अक्टूबर 2023 के बाद इन ऑफिसों पर नोट बदलने को लेकर रश बढ़ा है। लोगों के बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपए के बैंक नोट स्वीकार तब से किए जा रहे हैं।

बता दें कि लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपए के नोट आरबीआई के कार्यालयों में भेज रहे हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है। बैंक नोटों को जमा/बदलने का काम आरबीआई के रीजनल ऑफिस में हो रहा है। ये ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News