आज बंद रहेंगे बैंक, RBI ने किया छुट्टी का ऐलान, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 05:28 AM (IST)
नेशनल डेस्क : देश में छठ पर्व का उत्साह अपने चरम पर है, जो विशेष रूप से उत्तर भारत में, खासकर बिहार, झारखंड, और पूर्वांचल में अत्यधिक महत्व रखता है। इसी वजह से इन राज्यों में बैंकों में छुट्टियां भी रखी जा रही हैं। नवंबर में छठ पूजा और अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
राष्ट्रपति मुर्मू आज विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना अभियानों का अवलोकन करेंगी
नेशनल डेस्क : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को गोवा तट पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर नौसेना के अभियानों को देखेंगी। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी आईएनएस हंस (गोवा स्थित नौसेना वायु अड्डा) पर मुर्मू की अगवानी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रपति के सम्मान में 150 जवानों द्वारा औपचारिक सलामी गारद दी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा, “इसके तुरंत बाद, माननीय राष्ट्रपति गोवा के तट पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होंगी।” उन्होंने कहा कि यह आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर मुर्मू की पहली यात्रा होगी, जिसमें वे बहु-क्षेत्रीय नौसैनिक अभियानों की पूरी श्रृंखला देखेंगी।
दिल्ली समेत इन राज्यों में जल्द बढे़गी ठंड
दिवाली के बाद देश में ठंड का असर दिखने लगा है और दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने की संभावना है। इस बार काफी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसके साथ ही, एक चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है। इससे 7 से 12 नवंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार को बारिश हो सकती है। मणिपुर में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
Air Force का विमान हुआ Crash
वियतनाम की वायु सेना का एक लड़ाकू प्रशिक्षण विमान याक-130 मध्य वियतनाम के बिन्ह दीन्ह प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसके दो पायलट लापता हैं। यह जानकारी बुधवार को वियतनाम की मीडिया ने दी। वीएन एक्सप्रेस अखबार के अनुसार, रूस निर्मित याक-130 विमान, जो 940वीं वियतनामी वायु सेना रेजिमेंट का हिस्सा था, फु कैट हवाई अड्डे से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में तकनीकी खराबी के कारण स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त विमान और उसके दोनों पायलटों की खोज में लगे हुए हैं। इस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और वायु सेना के अधिकारी जांच में जुटे हैं।
ऐसे जहरीले पानी में नहाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं
यमुना नदी के तट पर छठ पूजा करने की अनुमति मांगने के लिए एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई, जिसमें इस अनुष्ठान पर प्रतिबंध को चुनौती दी गई। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने यमुना नदी के गंभीर प्रदूषण का हवाला देते हुए कोई भी निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया। दिल्ली के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को नदी में पूजा करने की अनुमति देने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने हाल ही में हुए एक मामले का हवाला दिया जिसमें एक व्यक्ति प्रदूषित पानी में डुबकी लगाने के बाद बीमार पड़ गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अदालत ने यह भी बताया कि पूजा के लिए करीब 1,000 वैकल्पिक स्थान निर्धारित किए गए थे, तथा उत्सव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
अब 3000 फीट की ऊंचाई पर विमान में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल
भारत सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए एक नई घोषणा की है। अब हवाई जहाज में यात्रा करते समय यात्रियों को विमान के 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) अधिनियम के तहत एक नई अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत यह नियम सभी उड़ानों पर लागू होगा। इससे पहले 2018 में सरकार ने यह नियम लागू किया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है जब विमान 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) की न्यूनतम ऊंचाई तक पहुंच जाए।
सरकार FCI में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालेगी
सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने की बुधवार को मंजूरी दे दी। भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्नों की खरीद व वितरण के लिए सरकार की ‘नोडल एजेंसी' है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में एफसीआई में 2024-25 के लिए कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने की मंजूरी दी गई।'' इस निर्णय का मकसद कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा देशभर के किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है।
घर में आग लगने से 90 वर्षीय महिला और बेटी की जलकर मौत
ओडिशा के संबलपुर जिले के एक घर में आग लगने से 90 वर्षीय एक महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के संबलपुर सदर थाने के अंतर्गत हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात को उस समय हुई जब दोनों सो रही थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्नेहलता दीक्षित (90) और सैरेंद्री दीक्षित (62) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। उन्होंने बताया कि महिला का बेटा अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता है। अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
3 साल की बच्ची को कार में छोड़ शराब पीने चला गया फौजी
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शख्स 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने के लिए ठेके पर चला गया। वह शराब के नशे में यह भी भूल गया कि उसकी कार में एक बच्ची भी बंद है। जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची का कार में दम घुट गया था। दरअसल, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सेना में तैनात फौजी सोमवीर की 3 साल की बेटी को पड़ोसी नरेश ने बिना बताए अपनी कार में बैठा लिया और उसे लेकर चला गया। लेकिन बीच रास्ते में नरेश ने बच्ची को कार में लॉक कर दिया और खुद शराब पीने चला गया।