पुंछ से रावलकोट बस सेवा निलंबित, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 42 निवासी फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:38 AM (IST)

जम्मूः पुंछ और रावलकोट के बीच नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली साप्ताहिक बस सोमवार को निलंबित कर दी गई। ऐसा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से सेवा बंद करने के परोक्ष निर्णय के बाद किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि भारतीय अधिकारियों की ओर से बस को सीमापार करने देने के अनुरोध पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर बससेवा निलंबित कर दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली बससेवा निलंबित कर दी गई है। हमने पीओके के अधिकारियों को आज बससेवा के लिए एक संदेश भेजा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।''
PunjabKesari
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में फंसे पीओके के 42 निवासियों में से 27 के परमिट की अवधि समाप्त हो गई है।श्रीनगर..मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा पार बससेवा अप्रैल 2005 में और पुंछ..रावलकोट रोड पर बस सेवा जून 2006 में शुरू की गई थी जिससे कि जम्मू कश्मीर और पीओके के बंटे परिवारों के बीच यात्रा और व्यापार में सुगमता हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News