गहरे पानी में उतरकर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी ने बचाई बाढ़ में फंसे लोगों की जान, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई शहरों में पानी कई फुट तक भर चुका है। इस भारी बारिश की वजह से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव के लिए सेना की तीन टुकड़ियां भी जुटी हुई हैं। इस बीच क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari
वीडियो में रिवाबा जडेजा गहरे पानी में उतरकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। वह बचाव कर्मियों के साथ मिलकर पानी में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं। इसी के साथ वो अधिकारियों को भी निर्देश देती दिख रही हैं। रिवाबा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें एनडीआरएफ और राज्य की बचाव टीम वडोदरा शहर के आसपास लोगों को बचाने का काम कर रही है। यह टीम उन लोगों को सुरक्षित निकाल रही है, जो अपने घरों और छतों में फंसे हुए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News