रेपिडो दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को मुफ्त में मतदान केंद्र तक पहुंचाएगी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 07:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली एप्प आधारित कंपनी रेपिडो शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए मुफ्त सफर कराएगी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक 13000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा, ‘रेपिडो मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में मदद पहुंचाने के लिए छोटी सी भूमिका निभाएगी। वह दिल्ली में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक के लिए मुफ्त सफर की पेशकश कर रही है। 

कंपनी दिल्ली में कहीं भी तीन किलोमीटर तक मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए शत प्रतिशत भाड़ा माफ कर देगी।'रेपिडो के सह संस्थापक अरविंद सांका ने कहा,'हम चुनाव को अपने लोकतंत्र एवं संविधान के अहम हिस्से के रूप में देखते हैं तथा समाज के लिए अपनी छोटी सी भूमिका निभायेंगे।'उन्होंने कहा कि रेपिडो दिल्ली में मतदाताओं के लिए भाड़ा शत प्रतिशत माफ कर रही है ताकि वोट नहीं डाने के लिए परिवहन कोई मुद्दा नहीं रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News