Ducati India के ब्रांड एंबेस्डर होंगे Ranveer Singh, कंपनी ने लॉन्च की Ducati Diavel v4

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 03:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्ज़री मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने भारतीय बाजार में Diavel v4 को 25.19 लाख रुपए में लॉन्च कर दिया है। बाइक की लॉन्च के साथ ही ब्रांड ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ब्रांड ने अपने एक प्रेस रिलीज़ में रणवीर डियावेल की "बोल्ड होने की हिम्मत" की भावना का प्रतीक बताया है।   

Ducati Diavel V4 launched in India; Ranveer Singh announced as brand  ambassador | HT Auto

वी4 दो कलर ऑप्शन- डुकाटी रेड,थ्रीलिंग ब्लैक कलर में अवेलेबल होगी। इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा इसमें फ्लैट हैडलैंप, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, साइड माउंटेड एग्सहॉट्स दिया है।  बाइक में 1158 सीसी का इंजन दिया है, जो 165 बीएचपी पावर पर 10,750 आरपीएम और 126 एनएम पर 7500 आरपीएम जेनरेट करता है।

Ranveer Singh signed as the 1st Indian Brand Ambassador for luxury Italian  Superbike Ducati post success of RRKPK | IWMBuzzफीचर्स की  बात करें तो इसमें 5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, टर्न बॉय टर्न नेविगेशन का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा इसमें अलग- अलग राइडिंग मोड्स, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, DRL, ब्रेक लाइट, क्रूज़ कंट्रोल, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और भी बहुत सारी सुविधाएं दी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News