Animal Box Office: रणबीर की ''एनिमल'' ने की ताबड़तोड़ कमाई, 425 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' का फीवर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पहले दिन से ही शोज़ की टिकट नहीं मिल रही है।   फिल्म में रणबीर से लेकर बॉबी देओल, अनिल कपूर तक के करियर की अब तक की सबसे शानदार एक्टिंग देखने को मिली है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।  

 Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने चौथे दिन 43.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने सोमवार को हिन्दी में 36 करोड़, तेलुगू में 3.5 करोड़, तमिल में 30 लाख और कन्नड़ में 9 लाख रुपये की कमाई की है। 

  वहीं अब 'एनिमल' ने अब तक केवल हिन्दी में 216.64 करोड़ रुपये की कमाई की है और तेलुगू में 26.65 करोड़ का कलेक्शन रहा है। वहीं तमिल में फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, कन्नड़ में 41 लाख और मलयालम में मात्र 4 लाख ही कमा पाई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो  तीन दिनों में 356 करोड़ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।   चौथे दिन ये फिल्म 425.00 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। भारत में चार दिनों में फिल्म ने 292.60 ग्रॉस कलेक्शन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News