कश्मीरी पंडितों ने घाटी में की रामनवमी की पूजा, मां से की सुरक्षा और शांति की प्रार्थना

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 05:42 PM (IST)


श्रीनगर: कश्मीर में अस्थिरता के बीच कश्मीरी पंडितों ने बुधवार को रामनवमी की पूजा की। उन्होंने श्रीनगर के सोनवर क्षेत्र में दुर्गानाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर माता से सुरक्षा और शांति की कामना की।


मन्दिर के मैनेजर माखन लाल कौल के अनुसार पिछले दो सप्ताह से कश्मीर में जो स्थिति पैदा हो रखी थी, उसके चलते प्रशासने ने इससे पहले पूजा की अनुमति नहीं दी थी पर बुधवार को भक्तों को मन्दिर आने की इजाजत मिल गई। कैलेंडर के अनुसार कश्मीरी पंडितों को 12 अक्तूबर को पूजा करनी थी। कौल ने कहा, खुश हैं कि मन्दिर आकर पूजा करने का अवसर मिल सका।


उड़ीसा के रामपाल कपूर ने बताया कि पिछले नौ वर्षों से वो और उसका परिवार हर वर्ष मन्दिर पूजा करने आता है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित हैं और कश्मीर सुरक्षित जगह है।


वहीं किश्तवाड़ से कश्मीर आए एक अन्य भक्त ने कहा, कश्मीर में इस तरह की हत्याआंे पररोक लगनी चाहिये ताकि लोग कश्मीर आ सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News