Man Heart Attack Ramleela: रामलीला के दौरान 'राम' को पड़ा दिल का दौरा, मौत- कैमरे में कैद हुआ हादसा
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 03:32 PM (IST)
नई दिल्ली: रामलीला में प्रस्तुति के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय सुशील कौशिक भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
सोने और चांदी की सजावट वाली खूबसूरत कांस्य रंग की पोशाक पहने सुशील एक दृश्य का मंचन कर रहे थे जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। जैसा कि कैमरे में देखा गया, वह अपने दाहिने घुटने पर बैठा था, उसकी बाहें खुली हुई थीं। वह उठा, दो कदम चला और अचानक उसे बेचैनी महसूस हुई। अपनी छाती पर हाथ रखकर वह मंच के पीछे की ओर भागा। वह बेहोश हो गए और उन्हें आनंद विहार के कैलाश दीपक अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
Sushil Kaushik S/o Lt SK Kaushik R/o HNo 203 Shiva Khand Vishwakarma Nagar Delhi, age 45 years died while performing role of Shri Ram in Ramleela.
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) October 6, 2024
Ramleela Name- Jai Shri Ramleela Vishwakarma Nagar@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/XvtIZ6Hz5x
दिवंगत एसके कौशिक के बेटे सुशील कौशिक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वह पिछले 32 वर्षों से मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे। वह अपने किरदार के सारे गाने और डायलॉग खुद ही बोलते थे।