कश्मीर में नया ठिकाना खोज रहे हैं रामदेव

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरू रामदेव ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी जम्मू-कश्मीर में अपनी एक इकाई स्थापित करने के लिए जमीन लेने के प्रयास में है। देश में आतंकवाद के बारे में अपने विचार रखते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘जो भी योग की कला में माहिर हो जाता है वो कभी आतंकवादी नहीं बन सकता। योग पर महारत हासिल करने वाला कोई भी एक व्यक्ति आतंकी नहीं बना।’’

कश्मीर घाटी में हिंसा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी धर्मों के बारे में अच्छा पाठ पढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि इससे धर्मों के बीच सछ्वाव पैदा होगा। रामदेव ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में 150 एकड़ जमीन हासिल करने की प्रक्रिया में है और इससे कश्मीरी युवकों को नौकरी मिलेगी।  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News