CAA और NRC को लेकर को लेकर डर पैदा कर रहे कुछ राजनीतिक दल: रामदेव

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 03:29 PM (IST)

गोरखपुर: योग गुरु रामदेव ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल गैर जिम्मेदाराना ढंग से काम कर रहे हैं और वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर भय पैदा कर रहे हैं। रामदेव ने कहा कि सीएए और एनआरसी सहित अन्य मुद्दों पर देश में मौजूदा समय में जो हो रहा है, वह झूठ और नासमझी पर आधारित है। लोगों के मन में भय पैदा कर उन्हें भड़काया जा रहा है। यह गैर जिम्मेदाराना कार्य है, जो कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं। 

PunjabKesari

योग गुरु ने रविवार रात पड़ोस के देवरिया जिले में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह देश किसी पार्टी विशेष या नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ या अमित शाह का नहीं है। यह देश सभी भारतीयों का है। जो लोग सांप्रदायिक सद्भाव या हिन्दू-मुसलमान भाईचारा बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं, वे देश के विभाजन की बात कर रहे हैं। हिंसा फैलाने वाले लोग देश के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।  रामदेव ने कहा कि उनका मानना है कि इस तरह के प्रदर्शनों में सभी मुसलमान शामिल नहीं हैं। करोड़ों मुसलमान देशभक्त हैं और वे भी नाखुश हैं क्योंकि इससे उनकी बदनामी हो रही है। रामदेव ने नमामि गंगे परियोजना की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि गंगा स्वच्छ होगी। वह देवरहा बाबा के स्थान पर भी गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News